Master Courses • Pure Learning

कैमरा कौनसा लें? लेन्सेस कौन सी लें?

कॅनन, निकॉन या सोनी?

DSLR फोटोग्राफी की दुनिया में पहली बार कदम रखने वाले व्यक्ति की रातों की नींदे हराम करने वाला यह सवाल होता है की “मैं कौनसा कैमरा खरीदूं? निकॉन या कैनन” आजकल इस प्रतिस्पर्धा में और एक खिलाडी शामिल हुआ है वह है, सोनी| ब्रैंड या कैमरा मॉडल तय होने के बाद दूसरा सवाल सामने आता है “लेन्सेस कौन सी लें?”

कई दशकों से फोटोग्राफी जगत में बार बार पूछे जाने वाले इस प्रश्न का उत्तर ढूंढने का हम प्रयास करते हैं|

निकॉन और कॅनन दोनों कैमरा जगत की दिग्गज कम्पनियाँ है।  इनके अपने अपने चाहनेवाले है| जब हम किसीसे यह पूछते हैं की कौनसी कंपनी का कैमरा लें? तो वह अपना पक्ष जोरशोर से रखने लगता है| इससे पूछनेवाले का संभ्रम और बढ़ जाता है|

DSLR कैमरा और लेन्सेस खरीदने से पहले थोडा होमवर्क करना आवश्यक है| इसमें कौन कौन सी बातों पर हमें ध्यान देना है इसकी चर्चा हम करेंगे| हम किसी कंपनी या किसी मॉडल का रिव्ह्यु लेने नहीं जा रहे है बल्कि कैमरे का चुनाव कैसे करें इसकी चर्चा हम करेंगे| जब आप इस प्रक्रिया से गुजरेंगे तो आप बिना किसी से पूछें और निस्संदेह होकर अपना पहला DSLR कैमरा खरीद सकते हैं| DSLR के मामले में जब आप पहली बार किसी भी कंपनी को अपना लेते हैं तो बाद में आसानी से उसका हाथ नहीं छोड़ते| आप उस कंपनी के वफादार ब्रैंड अम्बेसेडर बन जाते हैं| क्यों की आप उस कंपनी के संतुष्ट ग्राहक होते हैं| वह चाहे कैनन हो या निकॉन, क्योंकी यह दोनों कम्पनियाँ बेहतरीन कैमरे बनाती हैं|

DSLR कैमरा खरीदने का आपका उद्देश्य क्या है?

  • क्या आप वेडिंग तथा इवेंट फोटोग्राफी, स्टूडियो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए अर्थात फोटो स्टूडियो बिजनेस के लिए कैमरा खरीदने वाले हैं?
  • क्या आपका प्रमुख उद्देश्य आउटडोअर, एडवेंचर या स्पोर्ट्स फोटोग्राफी है?  
  • क्या आप निजी शौक के लिए कैमरा खरीदना चाहते है जिससे आप अपनी फैमिली फोटोज, टूरिजम के फोटोज लेना चाहते है?
  • क्या आप को सिनेमेटिक लुक देने वाली शोर्टफिल्म्स बनानी है? क्या आप अपने कैमरे से ज्यादातर वीडियो बनानेवाले है? 

कैमरा खरीदने का आपका उद्देश्य सामने रखने पर आपके विचारों की दिशा तय हो सकती है|

आपका बजट क्या है?

DSLR कैमरा खरीदने का उद्देश्य कोई भी हो आपको अच्छा खासा बजट तैयार रखना होता है| जब आपने DSLR कैमरा खरीदने का निर्णय लिया है तो उसके साथ कौन सी लेन्सेस खरीदनी चाहिए इसका भी विचार होना आवश्यक है| कई बार तो कैमरा बॉडी से लेन्सेंस की ही कीमत अधिक होती है| आपका उद्देश्य ही तय करता है की आपको कौन सी लेन्सेस खरीदनी चाहिए| इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है|

आप कैमरा किस तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं?

DSLR कैमरे में कई फीचर्स होते हैं, ढेरों टूल्स और सेटिंग्स होती हैं| आप कैमरा पूरी तरह से सेट करके फुल्ली मैन्युअल मोड़ में फोटोग्राफी कर सकते हैं, सेमी ऑटो और पूरी तरह से ऑटो मोड़ में भी फोटोग्राफी कर सकते है| मैन्युअल मोड़ में फोटोग्राफी करते समय आपका कैमरे पर पूरा कंट्रोल होता है| लाईट और शैडो का क्रिएटिव इस्तेमाल करते हुए की जाने वाली आर्ट फोटोग्राफी मैन्युअल मोड़ में ही की जा सकती हैं| परन्तु इस मोड़ में काम करने के लिए कैमरे को पूरी तरह से समझने की आवश्यकता होती हैं| सेटिंग्स को बदल बदल कर और सेटिंग्स का मेल (कॉम्बिनेशन) दुसरे सेटिंग्स के साथ बिठाकर आपको कई प्रयोग करने पड़ते है| तभी आप जिस तरह का मुड, आर्टिस्टिक इफेक्ट फोटो में लाना चाहते है, ला सकते हैं| आपका कैमरा और उसके सेटिंग्स आपको ब्रश, कलर और कैनवास की तरह इस्तेमाल करके मनचाहा चित्र अर्थात फोटो आपको लेना होता हैं| अगर आप अपनी फोटोग्राफी को इस ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं, उसके लिए समय दे सकते हैं तभी DSLR कैमरा खरीदने का या उससे फोटोग्राफी करने का कुछ प्रयोजन बनता है| 

अगर आप सेमी ऑटो या फुल्ली ऑटो मोड़ में फोटोग्राफी करेंगे तो DSLR कैमरे की पूरी ताकद का आप इस्तेमाल नहीं कर सकते| इसलिए आप अपने कैमरे का पूरा निचोड़ निकालने की क्षमता पाने की आकांक्षा रखें| अन्यथा DSLR कैमरे से ऑटो मोड़ में फोटोग्राफी करना और मोबाइल फोन तथा कॉम्पैक्ट कैमरे से फोटो खीचना इसमें कोई अंतर नहीं है|

क्या आप फोटोग्राफी व्यवसाय के लिए कैमरा खरीदना चाहते है?

किसी भी फोटोग्राफर के लिए ज्यादातर ऑर्डर्स वेडिंग फोटोग्राफी की आती हैं| भारतीय शादियाँ रंगों का मेला होती है| रंगबिरंगे कपड़ें, डेकोरेशन, गहने, पूजाविधान आदि के वाईब्रैंट कलर्स फोटोज में देखना काफी अच्छा लगता है|यह माना जाता है की निकॉन कैमरे वार्मर टोन्स देते हैं| इनमें लाल और पीले रंग अधिक चमकीले हो जाते है| इनमें कंट्रास्ट भी ज्यादा मिलता है| कैनन की तुलना में निकॉन लेन्सेस ज्यादा शार्प फोटोज देती हैं| भारतीय लोग इस तरह के विविड कलर्स और ज्यादा शार्प फोटोज देखना पसंद करते है| शायद इसलिए अधिकतर वेडिंग फोटोग्राफर्स या फोटोग्राफी का व्यवसाय करने वाले निकॉन को पहली पसंदी देते हैं| कैमरा जगत में ऐसा माना जाता है की कैनन कैमरा फोटोज में कुल टोन (cool tone) देता है। यह भी माना जाता है की कैनन कैमरे रंगों को वास्तविक रूप में प्रदर्शित करते हैं, इनमे स्किन टोन्स भी रियल मिल जाते हैं| 

पश्चिमो देशों में लोगों की रूचि हम भारतीयों से अलग है| उनकी शादियों में वाइट, ग्रे और ब्लैक कलर्स ज्यादा होते हैं| इन्हें कैनन खूबी से फोटोज में उतारता है| कुल मिलाकर पश्चिमी समाज में और वहाँ की प्रकृति में भी बर्फीले मौसम के कारण साल के सात आठ महीने व्हाइट, ग्रे इन्ही कलर्स का प्रभाव रहता है। पश्चिमी देशों भारतीयों की तुलना में काफी गोरे होते हैं। इन्हें कैनन खूबी से फोटोज में उतारता है| शायद इन्ही कारणों से वहाँ कैनन कैमराज ज्यादा लोकप्रिय हैं। किसी देश में कोई एक ब्रांड की लोकप्रियता स्थानिक घटक और प्रभाव इन बातों पर भी निर्भर होती हैं।     

कई बार बड़ी इवेंट्स में एक से ज्यादा फोटोग्राफर्स काम करते हैं| आप भी ऐसे किसी ग्रुप में शामिल होने जा रहे है तो आपके ग्रुप के या इलाके के फोटोग्राफर्स किस कंपनी का कैमरा इस्तेमाल करते हैं यह भी जान लेना जरुरी है| अगर आपके ग्रुप सभी मेंबर्स के पास एक ही ब्रांड के कैमराज होंगे तो उन सभी में एक जैसे कलर टोन्स मिल सकते हैं। इमर्जन्सी में वे लोग एक दूसरे के चार्जर्स, लेंसेस या बाकी अक्सेसरिज एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। यूं आम तौर पर इन बातों पर खास ध्यान नहीं दिया जाता मगर ईवेंट फोटोग्राफी करते समय एक एक सेकंड कीमती होता है, इमर्जन्सी के समय एक अक्सेसरिज शेयर करना लाइफ सेविंग की तरह काम करता है। 

बड़े शहरों में फोटोग्राफी इक्विप्मन्टस्, लेंसेस, एक दिन के लिए भी किराये पर मिलती हैं। अगर आप के शहर में इस तरह की सुविधा है, तो वहाँ कौन से ब्रांड की फोटोग्राफी अक्सेसरिज उपलब्ध हैं इसकी भी जानकारी कैमरा खरीदने से पहले लेना चाहिए। 

फोटोग्राफी जगत में एक ट्रेंड पूरी दुनिया में देखा गया है की जैसे जैसे कैमरे का बजट बढ़ जाता है, लोगोंका झुकाव कैनन की तरफ होने लगता है| फैशन फोटोग्राफी, आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में कैनन का इस्तेमाल अधिक किया जाता है| कैनन के 5D सीरिज के फुल फ्रेम कैमरे अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बेचे जाते है|  कैनन के पास लेन्सेस की काफी बड़ी वेरायटी है| 8 MM से 800 MM फोकल लेन्थ वाली लेन्सेस कॅनोन बनता है|

कैमरा खरीदने से पहले आपके शहर में या आसपास उस कंपनी की आफ्टर सेल सर्विस कैसी है, सर्विस सेंटर्स कहाँ है यह भी जान लेना जरुरी है| जिस कंपनी का सर्बिस सेंटर आपके लिए नजदीक रहेगा उसी कंपनी का कैमरा खरीदने पर अच्छी आफ्टर सेल सर्विस मिल सकती है। 

कमर्शियल और ईवेंट फोटोग्राफर्स को भीड़भाड़ में और एक एक सेकंड का हिसाब लगाकर फोटोग्राफी करनी होती है। ऐसे में बार बार कैमरा लेंसेस बदलना संभव नहीं होता है। इसलिए स्टैन्डर्ड किट लेंस के साथ कैमरा लेने के बजाए कैमरा बॉडी अलग और लेसेस अलग खरीदना फायदें का सौदा हो सकता है। आप अपने बजट के अनुसार 18-105, 18-135, 18-200 इन जैसे फोकल लेंथ वाले कोई एक लेंस खरीद सकते हैं। यह लेंसेस टेली और वाइड मोड में काम कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और ज्यादा बजट बढ़ा सकते हैं तो कॉन्सटन्ट अपर्चर वाली Canon 24-105 mm, Nikon AF-S 70-200 mm  इन जैसी लेंसेस के बारे में भी आप सोच सकते हैं।

 

क्या आप स्पोर्ट्स, एडवेंचर फोटोग्राफी के लिए कैमरा खरीदना चाहते हैं?

इस तरह की फोटोग्राफी के लिए कैमरा खरीदते समय कैमरा की बर्स्ट स्पीड और क्विक फोकस इन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है| आप किसी तेज गति से भागने वाला एथलीट, कार या हिरन जैसे प्राणी का फोटो लेना चाहते हैं ऐसे ऑब्जेक्ट को तुरंत फोकस करने वाली और उसे फॉलो करने वाली लेन्सेस आपको इस्तेमाल करनी होती है| ऐसे ऑब्जेक्ट का केवल एक फोटो एक बार नहीं निकाला जाता| एकबार शटर दबाने पर एक सेकण्ड में कैमरा लगातार कितने फोटोज निकाल सकता है यह जान लेना बेहद जरुरी हैं| इसे FPS (फ्रेम्स पर सेकण्ड) या कैमरा की बर्स्ट स्पीड कहते है| जीतनी ज्यादा बर्स्ट स्पीड होगी आपके लिए उतना अच्छा रहेगा| इस काम के लिए कैमरा चुनते समय कैमरा स्पेसिफिकेशन्स जरुर पढ़ें और बर्स्ट स्पीड के बारे में जरुर जान लें| बर्स्ट स्पीड के बाद क्विक फोकस करना यह बात लेंस पर निर्भर है| इसलिए फास्ट फोकस करने वाली लेंसेंस खरीदें| सोनी के A सीरिज के कैमरे अच्छा बर्स्ट स्पीड देते है| इनकी लेन्सेस भी क्विक फोकस या कहें तो कंटिन्यु फोकस की बेजोड़ क्षमता के लिए जानी जाती हैं|       

क्या आप निजी फोटोग्राफी शौक के लिए कैमरा खरीदना चाहते हैं?

पर्सनल हॉबी के लिए डीएसएलआर कैमरा खरीदने वालों की संख्या भी आजकल बढ़ने लगी है। कैमरा खरीदते समय सबसे ज्यादा कन्फ़्युशन इसी केटेगरी में देखि जाती है।  अगर आप एक शौकिया फोटोग्राफर हैं और अपनी हॉबी के लिए कैमरा खरीदना चाहते हैं तो आप “निकॉन या कैनन?” इस उलझन में ना जाएँ तो अच्छा होगा| क्योंकी ये दोनों ब्रांड्स दुनिया के बेहतरीन ब्रांड्स है| उनके अपने अपने चाहनेवाले है और उसके पिछे अपने अपने तथ्य और तर्क है| अगर आप एंट्री या मिड लेवल DSLR खरीद रहे हैं तो, बतौर शौकिया फोटोग्राफर आपको यह देखना चाहिए की आपके बजट में सबसे बढ़िया सौदा कौनसा ब्रैंड दे रहा हैं| दीपावली, दशहरा, गणेशोत्सव, नए साल की शुरुवात,  स्वतंत्रता दिन इन जैसे मौकों पर amazon, flipkart जैसी कंपनियां अच्छी ऑफर्स देती हैं। इनका फायदा आप उठा सकते हैं।

कैनन हो निकॉन हो या कोई और कंपनी, सभी एंट्री लेवल DSLR मॉडल में APSC साइज का सेंसर होता है, उनकी ISO रेंज, मेगापिक्सल काउंट भी करीब करीब एक जैसा होता है| सभी कंपनियों के एंट्री लेवल मॉडल्स 18-55 की बेसिक किट लेंस के साथ ही मिलते हैं| अगर आपको 18-55 के साथ 55-250 लेंस बण्डल्ड मिल जाती है और आप 50 MM/1.8 जैसी सस्ती प्राइम लेंस अलग से खरीदते है तो आपके पास वाइड, झूम और पोर्ट्रेट ये तीनो अलग अलग प्रकार की लेन्सेस रहेगी| आप इन तीन लेन्सेस के साथ घर में वाइड एंगल, झूम लेंस से आउट डोअर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कर सकते है| 50 MM की लेंस से आप शैलो डेप्थ ऑफ़ फिल्ड वाले सुन्दर पोर्ट्रेट फोटोज ले सकते है| इससे आप अपनी फोटोग्राफी में आप बड़ी वेरायटी ला सकते है|

कुछ सालों बाद आपका कैमरा पुराना हो जाता है तो आप उस समय के नए कैमरे की केवल बॉडी खरीद सकते है| लेन्सेस आप वही इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके पास पहले से हैं| मगर इसके लिए आप को अपनी लेंसेस बड़ी सावधानी के साथ इस्तेमाल करनी पड़ेगी। उनका रखरखाव ठीक तरह से करना होगा। अगर आप लेंसेस कपड़ों के वार्डरोब में किताबों की अलमारी में आर्द्रता (नमी) हो सकती है। अगर आप ऐसी जगहों पर अपनी लेंसेस रखते हैं, तो नमी की वजह से लेसेंस के अंदर फंगस डेवलप हो सकती है। लेंस ऑप्टिक और मूविंग पार्ट्स इससे डैमिज हो जाते हैं।  जब आप लेंसेस लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो कैमरा और लेंसेस डीटैच कीजिए, इन्हे अलग अलग प्लास्टिक बैग्स में रखिए। इन बैग्स में आप सिलिका जेल के पाउच भी रख सकते हैं। सिलिका जेल नमी सोख लेती हैं, इससे बैग के अंदर की हवा सुखी रखी जा सकती है। सिलिका जेल पाउच फोटोग्राफी स्टोर्स या ऑनलाइन मार्केट पर 100 रुपये के आसपास मिल जाएगी। 

क्या आप विडिओ के लिए DSLR इस्तेमाल करना चाहते है?

फोटोग्राफी जगत में जिन्होंने अभी अभी कदम रखा है उन्हें जानकर आश्चर्य होगा की एक साधारण DSLR कैमरा लाखों रुपये के वीडियो कैमरे से भी बढ़िया वीडियो शूट कर सकता है| इसमें कुछ मर्यादाएं जरुर है मगर DSLR की विडिओ क्वालिटी, इंटर चेंजेबल लेन्सेस की बड़ी वरायटी, शैलो डेप्थ ऑफ़ फिल्ड, बड़ा सेंसर इत्यादि बातें पारंपरिक प्रोफेशनल विडिओ कैमरा को काफी पीछे छोड़ देती है

इसकी शुरुवात करीब दस साल पहले मार्केट में आये Canon 7D इस काफी लोकप्रिय कैमरे ने की| सिनेमेंटिक लुक वाले फुल एच डी विडिओ इस DSLR से शूट होने लगे तो इस क्षेत्र में खलबली मची| एक ही रात में पूरी दुनिया के विडिओ प्रोफेशनल्स का रुख बदल गया| Canon 7D हॉट केक की तरह बिकने लगा| इसे खरीदने में ज्यादातर विडिओ प्रोफेशनल्स, लो बजेट फिल्म मेकर्स सबसे आगे थे| आगे चलकर भारत में भी प्रादेशिक भाषाओँ में सिनेमा बनाने वालों का यह चहिता कैमरा बन गया| देखते ही Canon इस सेगमेंट का लीडर बन गया| 5D मार्क 2 इस कैमरे ने तो तहलका मचा दिया| कई बिग बजेट हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में इस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है| केवल कैनन DSLR कैमरे में ही इंस्टाल किए जा सकने वाले Technicolor Cinestyle और Magic Lantern जैसीथर्ड पार्टी युटिलिटीज सॉफ्टवेयर ने इन DSLR को हाई एंड मूवी कैमरे में बदल दिया| करीब आठ साल तक यह दो मॉडल्स इस क्षेत्र में बादशाह थे|

मगर पिछले दो सालों में चित्र बदल गया है| इस सेगमेंट में अचानक सोनी यह ब्रांड तीर की तरह घुस आया और कम अवधि में सोनी ने विडिओ DSLR में अपना दबदबा बना लिया| सोनी के मिररलेस A सीरिज के फुल फ्रेम और APSC सेंसर वाले कैमरे आज डिजिटल सिनेमा बनाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल होने लगे है| बढ़िया लो लाईट परफोर्मेंस, कंटीन्यूअस ऑटो फोकस, इलेक्ट्रॉनिक व्ह्यु फाइंडर और मिररलेस होने की वजह से DSLR की तुलना में छोटा साइज जैसे विडिओ के लिए उपयक्त फीचर्स से लैस इन कैमरों ने आज इस सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना ली हैं| 

विडिओ के लिए DSLR खरीदते समय वह 4K रेजोल्यूशन के विडिओ शूट करता है या नहीं यह भी देख लीजिए| आज Full HD विडिओ का जमाना हैं मगर आम लोग और TV सेट्स के निर्माता बड़ी तेजी से 4K की तरफ जा रहे हैं| आप कैमरा तिन, चार साल तक इस्तेमाल करना चाहते है तो नजदीकी भविष्य में आम होने वाली टेक्नोलॉजी को आप आज ही अपना लेते है तो आप प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे| 

वीडियो के लिए कैमरा खरीदते समय उसमें माइक्रोफोन (माइक) ऑडियो मॉनिटरिंग के लिए हेडफोन लगाने की सुविधा रहेगी तो और बेहतर होगा| अन्यथा आपको अलग से साउंड रिकॉर्डर खरीदना होगा| Zoom H1 यह सेपरेट साउंड रेकॉर्डर काफी लोकप्रिय है| भारत में अमेझोनबजाओ जैसी ऑनलाइन मार्केट में यह उपलब्ध है|

पैनासोनिक के GH सीरिज के कैमरे भी डिजिटल सिनेमा बनाने के लिए अच्छे माने जाते है| खास कर पश्चिमी देशों में इनके बड़े फैन फ़ॉलोअर है| इनमें माइक्रो 4/3 साइज का छोटा सेंसर लगा होता है, जो कैनन या निकॉन के एंट्री लेवल कैमरे में लगे APSC सेंसर से भी छोटा होता है|

 

विश्वस्तर का चित्र देखने पर पता चलता हैं की कैमरे की बिक्री के मामले में कैनन निकॉन से कहीं आगे है| जापान की BCN रैंकिंग के अनुसार साल 2019  में जापान में DSLR सेगमेंट में कैनन का मार्केट शेअर 57.4 प्रतिशत था जो सबसे अधिक है| जबकि निकॉन 39.3 प्रतिशत मार्केट शेअर के साथ दुसरे स्थान पर रहा हैं| इन दोनों के मार्केट शेअर में करीब 18 प्रतिशत का अंतर है जो काफी बड़ा है| दुर्भाग्य से इस तरह की रेटिंग व्यवस्था भारतीय बाजारों में नहीं है इसलिए हमें भारतीय बाजार के सही स्थिति का आंकलन नहीं होता है।

कैमरे के बारे में कई बार नए फोटोग्राफर्स “घर की मुर्गी दाल बराबर” जैसी धारणा के शिकार बनते देखें हैं इससे बचे रहना यही समझदारी है| अगर आप पहली बार DSLR कैमरा खरीदने जा रहे हैं तो किसी ब्रैंड विशेषता की बजाए आपके बजट में बेहतरीन फीचर्स कौन दे रहा है यह देखिए|

आप फोटोग्राफी का बिजनेस करनेवाले हैं तो आपके आसपास देखिए, प्रिंटिंग लैबवालो की सलाह लीजिए| ऑनलाइन फोरम्स में कैमरा रिव्ह्युज पढ़िए, नए कैमरा लौन्चिंग, रिव्ह्युज, सैम्पल्स, दो अलग ब्रांड्स या एकही कंपनी की दो अलग मॉडल्स की तुलना देखने के लिए और उनके यूजर्स के रिव्ह्युज देखने के लिए www.dpreview.com इस वेबसाइट पर नियमित रूपसे जाएँ| यह वेबसाईट फोटोग्राफी जगत का एनसायक्लोपीडिया है| फोटोग्राफी, कैमरे, लेन्सेस और बाकि एक्सेसरिज के बारे में आपको यहाँ डिटेल्ड जानकारी मिलती रहेगी | दुनियाभर के दिग्गज फोटोग्राफर्स आप को यहाँ मिल सकते है| इसी तरह आप www.dcresource.com इस वेबसाइट पर भी फोटोग्राफी जगत की आपकी जानकारी अपडेट कर सकते हैं|

इस तरह से होमवर्क करने पर आप अपनी आवश्यकताएं और आपके निर्धारित बजट में फिट बैठनेवाला कैमरा आसानी से चुन सकते हैं| कैमरा चाहे कैनन हो निकॉन हो सोनी हो या कोई और दूसरा, यह सभी विश्वस्तर की मान्यताप्राप्त कम्पनियाँ हैं, इनके प्रोडक्ट्स आपको कभी निराश नहीं करेंगे| और कैमरा तो केवल एक टूल है, फोटोग्राफी तो आप करने वाले हैं| आप अपने कैमरे को किस हद तक खिंच के ले जा सकते है और उसकी पूरी क्षमताओं का कैसे उपयोग करते हैं इसपर आपका रिजल्ट ज्यादातर निर्भर होता है| चाहे कैनन हो, निकॉन, सोनी या और कोई कंपनी, इन सभी कंपनियों ने अपना निचोड़ निकालकर बनाये गए कैमरे आपके सामने रख दिए है| अब हमें सिद्ध करके दिखाना है की कैमरे के पीछे जो हमारी आंखे और दिमाग है वह DSLR फोटोग्राफी के लिए किस हद तक तैयार हैं|  


सदानंद कुलकर्णी
sadanandrkulkarni@gmail.com
Copyright 2021 All rights reserved