दस साल... कौशल विकास, विश्वसनीयता और निरंतर सुधार के
महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब बीस सालों से ग्राफिक और मल्टीमीडिया डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्यरत तीन प्रोफेशनल्स ने मिलकर स्वयम् लर्न की स्थापना साल 2012 में की है. ग्राफिक, मल्टीमीडिया और डिजाइनिंग के क्षेत्र में कौशल विकास करना, उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना यह उद्देश्य स्वयम् लर्न की स्थापना के पीछे था। गुणवत्ता, पारदर्शिता, और विश्वसनीयता इस त्रिसूत्री के आधार पर स्वयम् लर्न अपना काम करता रहा. इस दौरान स्वयम् लर्न के माध्यम से कई हजार लोगों के हमने प्रशिक्षित कर सकें हैं. कई हजार लोगों का हम कौशल विकास कर सकें हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में हम सहायक रहें हैं. यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
